Home other भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ होमी जहांगीर भाभा के व्यक्तित्व...

भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक डॉ होमी जहांगीर भाभा के व्यक्तित्व पर परिचर्चा का आयोजन…

51
0


राजिम।शास. राजीवलोचन स्नाकोत्तर महाविद्यालय राजिम में नैक व भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा डॉ. होमी जहांगीर भाभा के जन्मदिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही उनकी उपलब्धियों पर भी एक परिचर्चा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ होमी जहांगीर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । संस्था प्रमुख डॉ. सी एल देवांगन ने डॉ जहांगीर को महान भौतिकविद के साथ भारत को परमाणु संपन्न बनाने के लिये याद किया। भौतिक शास्त्र विभाग के विद्यार्थी भारद्वाज साहू ने डॉ जहांगीर को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया डॉ सी वी रमन और युकावा जैसे प्रसिद्ध भौतिशास्त्री के साथ कार्य करने का अनुभव उनको था। रूपेश सोनकर ने बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से डॉक्टर भाभा की नजदीकियां थी जिसके कारण डॉ भाभा ने अपने परमाणु कार्यक्रम को गतिशीलता दी।

डॉ भाभा 1950 से 1956 तक परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष भी रहे। भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गोवर्धन यदु ने डॉक्टर भाभा को भारत को परमाणु महाशक्ति बनाने का जनक बताया। टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिचर्स की स्थापना में प्रमुख योगदान भाभा का रहा। होमी भाभा ने अंतरिक्ष विज्ञान, रेडियो खगोल विज्ञान और सूक्ष्मजीव विज्ञान में अनुसंधान को भी प्रोत्साहित किया । 1954 में होमी भाभा को पद्म विभूषण से नवाजा गया। डॉ. भाभा महान सूक्ष्मदर्शी थे। कार्यक्रम का संचालन चंचल देवांगन एवं आभार प्रदर्शन वासुदेव धीवर ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. एम. एल. वर्मा, डॉ. समीक्षा चंद्राकर, राजेश बघेल, भानुप्रताप नायक, आकाश बाघमारे, देवेंद्र देवांगन, मुकेश कुर्रे, वाणी चंद्राकार, दुर्योधन निषाद एवं एम. एस सी.प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राए वंदना साहू, लीना साहू, योगेश साहू, धनराज धीवर, उत्तरा कुमार, धनेश्वरी साहू, सौम्य कंसारी, राजश्री देवांगन, तारणी वर्मा, ओमेंद्र नाग, गुलशन कुमार, मलेश्वर धीवर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here