Home other सोने के दामों में आयी जबरदस्त गिरावट, जाने ताज़ा रेट…

सोने के दामों में आयी जबरदस्त गिरावट, जाने ताज़ा रेट…

99
0

समय विवाह के शुभ मुहूर्त के साथ वैलेंटाइन वीक भी चल रहा है। इस बीच बाजार में सोने और चांदी के भाव में उतार चढ़ाव का दौर जारी है।सोने के दाम में आज 2300 तक की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी 500 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।


सोने के दाम में आज गिरावट देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सुबह 11 बजकर 40 मिनट में सोना 217 रुपये की गिरावट के साथ 56,635 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि आज सोना 56,760 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबारी सत्र के दौरान 56,496 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर गया. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 489 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 66,541 रुपये पर आ गए हैं. आज चांदी 66,755 रुपये पर ओपन हुई थी और कारोबारी सत्र के दौरान 66,258 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गई थी.


चांदी की कीमत में शुक्रवार (10 फरवरी) को 500 रुपये की कमी आई है. वाराणसी में अब चांदी का प्रति किलो भाव 73,500 रुपये है. इससे पहले 9 फरवरी को चांदी की कीमत 74,000 रुपये प्रति किलो थी. 8 और 7 फरवरी को भी चांदी का यही भाव था. वहीं, बात 6 फरवरी की करें तो इसकी कीमत 74,200 रुपये प्रति किलो थी. जबकि 5 फरवरी को भी इसका यही भाव था. इससे पहले 4 फरवरी को 76,400 रुपये, तो 3 फरवरी एक किलो चांदी की कीमत 77,300 रुपये थी.

सोने की कीमत में गिरावट में मिली जानकारी के अनुसारअमेरिकी डॉलर इंडेक्स और यूएस बॉन्ड यील्ड में रिकवरी के कारण हाल के सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट आई है. इन असेट्स में हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग की उम्मीद है और उस स्थिति में, हम सोने की कीमत में तेजी देख सकते हैं. इसलिए, कीमती धातु में इस गिरावट को सोने के निवेशकों द्वारा खरीदारी के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here