Home other विजया एकादशी पर राजीवलोचन मंदिर में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु…

विजया एकादशी पर राजीवलोचन मंदिर में पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु…

91
0

राजिम। माघी पुन्नी मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचकर मंदिर दर्शन का लाभ ले रहे हैं। तीन नदियों के संगम सोंढूर, पैरी एवं महानदी के संगम पर स्थित श्री कुलेश्वर नाथ महादेव का प्रतिदिन श्रृंगार किया जा रहा है इससे शिवलिंग दमक उठा है। गुरुवार को ज्योतिर्लिंग तथा वेदी पर रुद्राक्ष की माला से श्रृंगार किया गया। इससे महादेव देखते ही भर रही थी। मंदिर में इस कदर भीड़ देखी जा रही है कि ऐसा मौका पहली बार है कि प्रतिदिन सुबह से ही लोग कतार बद्ध होकर दर्शन करते हैं इस बार प्रदेश सरकार के द्वारा सिढ़ी के पास बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं। जिसमें महिला एवं पुरुष के प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार है इससे श्रद्धालुओं को सोहलियते हुई है। दूसरी ओर लक्ष्मण झूला से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं। शास्त्रों के मान्यता के अनुरूप द्वादश ज्योतिर्लिंग, 108 दिव्य शिवलिंग तथा 175 शिव पीठ का वर्णन मिलता है जिनमें से कुलेश्वर नाथ महादेव का निर्माण त्रेता युग में देवी सीता ने बालु से किया था आज भी शिवलिंग पर रेत के कण देखे जाते हैं। गुरुवार को विजया एकादशी होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही उपस्थित हो रहे थे घंटियों की झंकार तथा पूजन सामग्री से मंदिर परिसर महा उठा। साल भर में 12 महीना होते हैं और 24 एकादशी मनाई जाती है। विजया एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है इस दिन विधिवत पूजा करने से पापों से मुक्ति और सभी सुखों की प्राप्ति माना गया है। भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा अत्यंत मनोहारी लग रहा था। भजन कीर्तन एवं भक्ति भाव से माहौल धर्ममय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here