Home बड़ी खबर राजिम माघी पुन्नी मेला में पार्किंग की उत्तम व्यवस्था, महाशिवरात्रि पर इन...

राजिम माघी पुन्नी मेला में पार्किंग की उत्तम व्यवस्था, महाशिवरात्रि पर इन जगहों में पार्क कर सकते हैं अपनी गाड़ियां

93
0

राजिम। माघी पुन्नी मेला में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र व आसपास पार्किंग की शानदार व्यवस्था है। इस बार मेला क्षेत्र में कुल 19 स्थानों पर पार्किंग रखा गया है। चूंकि यह मेला तीन जिला के सीमा से लगा हुआ है। गरियाबंद जिला के अलावा धमतरी जिला और रायपुर जिला प्रमुख है। प्रत्येक पार्किंग स्थल पर पुलिस के जवान तैनात है। इससे भीड़ को कवरेज करने में सफलता मिल रही है। श्रीराजीवलोचन मंदिर के पास, संत पवन दीवान आश्रम, फारेस्ट नाका, बस प्रतिक्षालय, लोमश ऋषि, सतपाल महाराज आश्रम, नवापारा पुल, मैडम चौक पार्किंग, हरिहर हाईस्कूल पार्किंग, नेहरू गार्डन, चौबेबांधा मार्ग पार्किंग इत्यादि बनाये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here