रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिखा है। इस बार इस पत्र के माध्यम से सीएम भूपेश ने देश में जनगणना कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि, 2011 के बाद 2021 में जनगणना होनी चाहिए थी, लेकिन दो साल बाद भी केंद्र सरकार की तरफ से जनगणना की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि जनगणना नहीं होने से वंचित लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा है कि कृपया केंद्र सरकार अपनी जवाबदारी निभाए और जल्द से जल्द जनगणना प्रारंभ करें, ताकि जिससे वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ में ज्यादा प्रतिशत मिल सके।