रायपुर। RAIPUR NEWS छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन आज यानि 22 फरवरी सवेरे 9:45 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे। विमानतल परिसर स्थित नवीन स्टेट हैंगर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश अरुप कुमार गोस्वामी राजभवन में कल 23 फरवरी को सवेरे 11:30 बजे शपथ दिलाएंगे।