Home Uncategorized पांच हजार रूपये हुआ सस्ता, जाने सोना-चांदी का ताज़ा रेट…

पांच हजार रूपये हुआ सस्ता, जाने सोना-चांदी का ताज़ा रेट…

112
0

सोना इस समय ग‍िरकर अगस्‍त 2020 में बनाए गए र‍िकॉर्ड लेवल के पास आ गया है. शाद‍ियों के सीजन के दौरान ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए यह बड़ी खुशखबरी है. हालांक‍ि जानकारों का यह भी कहना है क‍ि आने वाले समय में सोने-चांदी दोनों के ही रेट में तेजी आएगी.

चांदी 5 हजार रुपये टूटी
अब से कुछ हफ्ते पहले ही सोना के दाम 58000 रुपये के पार और चांदी 71000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गई थी. र‍िकॉर्ड स्‍तर से सोना अब तक करीब 2500 रुपये और चांदी 5 हजार रुपये टूट गई है. यद‍ि आप सोने की कीमत और नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं तो इसकी उम्‍मीद कम ही है. आने वाले समय में यह फ‍िर से महंगा हो सकता है.



MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में बड़ी ग‍िरावट देखी गई. करीब ढाई हफ्ते पहले 58,000 के करीब पहुचने वाला सोना अब 56000 से भी नीचे आ गया है. गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 219 रुपये टूटकर 55864 पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 352 रुपये टूटकर 65086 रुपये पर ट्रेड करती देखी गई. बुधवार को सोना 56083 रुपये पर और चांदी 65438 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में ग‍िरावट जारी
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 56197 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी ग‍िरावट आई और यह ग‍िरकर 65293 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

सोने इस समय ग‍िरकर अगस्‍त 2020 के स्‍तर पर पहुंच गया है. ढाई साल पहले सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. यानी इस समय यह ढाई साल पुराने रेट पर म‍िल रहा है. इससे पहले बुधवार को सोना 56496 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 65986 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 55972 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51477 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42148 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here