Home Uncategorized नवापारा में भव्य श्री रुद्राक्ष शिवमहापुराण कथा हुआ प्रारम्भ, निकली भगवान शिव...

नवापारा में भव्य श्री रुद्राक्ष शिवमहापुराण कथा हुआ प्रारम्भ, निकली भगवान शिव के जीवंत झांकी के साथ कलशयात्रा…

294
0





नवापारा राजिम :- स्थानीय शीतलापारा में रुद्राक्ष महोत्सव के तहत श्री रुद्राक्ष शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन गुरुवार को कलशयात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया. उक्त शिवमहापुराण के मुख्य कथा वाचक पंडित पदुम पाण्डेय शास्त्री जी महाराज है.नौ दिवसीय इस भव्य धार्मिक आयोजन के प्रथम दिन में गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकली जिसमे पीले वस्त्र धारण की महिलाएं अपने सिर पर शिव महापुराण की पुस्तक व कलश धारण कर चल रही थी. दोपहर 2 बजे काली मंदिर से प्रारम्भ हुई कलशयात्रा नगर भ्रमण पश्चात कथा स्थल शीतलापारा में आकर संपन्न हुई. उक्त कलशयात्रा में आगे आगे महिलाएं चल रही थी पीछे कथावाचक पंडित पदुम पाण्डेय शास्त्री जी महाराज भगवान शिव की जीवंत झांकी व शिवलिंग के साथ विराजमान होकर चल रहे थे. कथा स्थल पर कथा वाचक पंडित पदुम पाण्डेय ने रुद्राक्ष शिवलिंग का विधिवत स्थापना कराया व कथा महात्म विधि के बारे में बताया. यह शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेगा. वही रोज सुबह 8 से 9:30 बजे तक महारुद्राभिषेक का आयोजन होगा. कथा के आयोजक मोहल्ले की महिला समूह व समिति है. उन्होंने नगर सहित मोहल्लेवासियों से इस आयोजन में जुटने की अपील की है. कथा के द्वितीय दिवस पर महाराज श्री द्वारा विंधेश्वर संहिता,ब्रम्हविष्णु संवाद शिवरात्रि, पार्थिवलिंग कथा, तृतीय दिवस रूद्र संहिता, नारद चरित्र, सृष्टि उत्पत्ति, चतुर्थ दिवस शिवलिंग महतम्य, गुरुकृपा पूजन विधि, पंचम दिवस नित्यकर्म का वर्णन, स्नान पूजन नियम, षष्ठम दिवस पर कामदेव चरित्र, सति चरित्र, शिव पार्वती विवाह उत्सव, सप्तम दिवस में गणेश कार्तिक जन्म, तारकासुर, गणेश विवाह, अष्टम दिवस पर त्रिपुर जालंधर, तुलसी की कथा व अंतिम नवम दिवस पर द्वादश ज्योतिर्लिंग, शिवगीता, हवन पूजन व भोजन भंडारा का आयोजन होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here