गरियाबंद ग्राम बम्हनी (खड़मा) मे जय मां डुमेशवरी सेवा समिति व समस्त ग्रामवासी के अथक प्रयास एवं श्री श्री उमेशनंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय पांच कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ कार्यक्रम रखा गया था समापन अवसर पर रूपसिंग साहू भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने पहुंचकर यज्ञ हवन पूर्णाहूति मे शामिल हुए साथ ही उमेश आनंद गिरि महाराज जी से भेंट कर क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा एवं अतिथि उद्बोधन में साहू ने कहा कि बड़ा सौभाग्य है कि ग्राम बम्हनी में शिवशक्ति महायज्ञ में शामिल होने का अवसर मुझे मिला तथा जिस गांव में साधु संत का आगमन होता है उस गांव की धरती पुण्य आत्मा हो जाता है हम सबको 3 दिन से शिव शक्ति एवं भगवान भोलेनाथ की कथा के माध्यम से क्षेत्र को आशीर्वाद के रूप में मिल रहा है डुमेशवरी खोल में पर्यटन के क्षेत्र में हम सब मिलकर तेजी से विकास की ओर ले जाना हम सब का कर्तव्य है मुझे खुशी हुई है कि इस अंचल में लगातार सत्संग के माध्यम से समाज में जागरूक परिवार में एकता के संदेश के रूप में मिल रहा है समस्त ग्रामवासी एवं मां डुमेशवरी सेवा समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में सीढी निर्माण की मांग की जिसमें श्री साहू जी ने कहा कि जल्द ही सचिव धर्मस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे और इस अंचल के मंदिरों में विकास के लिए अथक प्रयास करते रहगे उक्त सत्संग में प्रमुख रूप से श्री गणेश आनंद महाराज गोकुल गिरी महाराज मालती शरण महाराज आचार्य मुकेश दीक्षित तारणी देवनाथ ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत द्वारतरा पहलाद यादु सदस्य जनपद पंचायत छुरा उदय राम साहू वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नाथू राम साहू रोशन साहू डॉ ताराचंद साहू परदेसी राम ध्रुव अवध राम साहू आसाराम ध्रुव श्री राम साहू बीजो धुव्र सीताराम ध्रुव देव लाल लखनुराम साहू पंचम छतरी गणेश ध्रुव देव नारायण साहू भानु प्रताप साहू राधे दीवान सहित लगभग 200 के आसपास श्रद्धालु गण कथा सुन रहे थे।