नवापारा राजिम,भगवान राजीव लोचन,कुलेश्वर महादेव,माता राजिम की धर्म नगरी गोबरा- नवापारा के दानवीर भामाशाह चौक माता कर्मा मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत् महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ सप्ताह का आयोजन दिवंगत डॉ. योगेश साहू की स्मृति में साहू परिवार रविशंकर- अनुसूईया साहू,श्रीमती डॉ.रेशमा साहू एवं कु-मोक्षिका साहू द्वारा आयोजन किया गया है। जिसमें भगवान राम के जन्म स्थल आयोध्या से पधारे राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य स्वामी उमेश नरायण शास्त्री अपने श्रीमुख से चौथे दिन 24 फरवरी शुक्रवार को श्री राम अवतार, श्री कृष्ण अवतार कथा,राजा बलि कथा,भगवान रामावतार की महिमा का गुणगान किया गया पश्चास शाम को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में किया गया जिसे श्रवण करने विशेष रूप से को सेवानिवृत अपर कलेक्टर श्री जंघेल साहब सपरिवार भिलाई से उपस्थित होकर महाराज श्री से आर्शीवाद लिए। इसके अलावा कथा स्थल में ज्योतिषाचार्य पं.ब्रम्हदत्त शास्ती,भगवताचार्य नारी वाले जगदीश शर्मा,दोस्ताना ग्रुप नवापारा के संतोष माखीजा, सुंदर पंजवानी,सरदार सोहन सिंह, सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक मनीराम साहू सपत्निक, डॉ.प्रकाश गुप्ता, डॉ.उमा गुप्ता,नगरपालिका गोबरा नवापारा के पूर्व अध्यक्ष श्रीमति देहुति- रतिराम साहू, समाज प्रमुख मेघनाथ साहू,मेहतरू साहू गौटिया, अध्यक्ष रमेश साहू,गैंद गुरुजी,राज्जु गुरुजी, संयुक्त सचिव डॉ. लीलाराम साहू,शीतलापारा,किसान पारा, खोलीपारा,सुभाष चौक, बस स्टेंड, ग्राम गुदगुदा,पटेवा, राजिम,तर्री,छाटा, निमोरा के सरपंच, उपसरपंच, धुसेरा के सरपंच बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित होकर कृष्ण जन्माष्टमी के रासरंग में डूबे रहे, वही परायण पूजा सुभाष चौक स्थित घर में आचार्य पं. मनीष तिवारी द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा है।