राजिम।महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद चुन्नीलाल साहू छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं समिति के संरक्षक डॉ रामकुमार साहू डॉ महेंद्र साहू के मार्गदर्शन में एवं समिति के अध्यक्ष लाला साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा राजिम माघी पुन्नी मेला 5 फरवरी से लेकर 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि तक राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया गया था। साहू समाज एवं सर्व समाज के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। समिति के अध्यक्ष लाला साहू कोषाध्यक्ष भोले साहू महासचिव श्याम साहू महामंत्री रामकुमार साहू संयुक्त सचिव राजू साहू तरुण साहू का आज नगर साहू संघ राजिम के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू एवं पूर्व अध्यक्ष टीकम साहू कहार भोई समाज के प्रमुख बिसौहा कहार द्वारा गुलाल श्रीफल एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर बन्धु साहू रितेश यादव सरवन यादव मंगल बंजारे संजय साहू गोलू साहू उमेन्द्र धीवर संतोष धीवर गनेशु ध्रुव बिल्लू महिलांग विशेष रूप से उपस्थित थे। विदित हो कि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा मेले में आए हुए हजारों दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन HMT चावल एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन कड़ही सब्जी परोसा गया। इस आयोजन से मेले में आए हुए हजारों लोग भोग भंडारा में प्रसाद ग्रहण किए । और इस आयोजन में सर्व समाज का सहयोग रहा । इस प्रकार के आयोजन से सर्व समाज में सामाजिक समरसता का भाव प्रगाढ़ हुआ। साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के प्रयास से सर्व समाज के लोग इस आयोजन में शामिल हुए। समिति द्वारा जनकल्याण कार्य कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया जिसका समाज के सभी तबके के लोग भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।