Home bollywood शादी के बंधन में फिर बंधन्गे ऋतिक,इस दिन का डेट हुआ फिक्स…

शादी के बंधन में फिर बंधन्गे ऋतिक,इस दिन का डेट हुआ फिक्स…

135
0

Hrithik Roshan-Saba Azad Wedding: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. ऋतिक के परिवार के साथ भी घुल मिल चुकी सबा अब शादी का मन बना चुकी हैं. दोनों इसी साल शादी करने जा रहे हैं.

Hrithik Roshan-Saba Azad Wedding: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने मिलकर मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर प्रॉपर्टी खरीदी है और अब शादी के बाद ये कपल यहीं पर शिफ्ट होगा. यानी ये बात साफ है कि भले ही डेट रिवील ना की जा रही हो लेकिन तैयारियां शुरू हो गई है. फिलहाल दोनों लिव इन में ही रह रहे हैं.

Hrithik Roshan-Saba Azad Wedding: अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बातों को सच माने तो जल्द ही दोनों की शादी होने जा रही है जिसकी गुपचुप तैयारियां चल रही हैं. ये इंटीमेट वेडिंग होगी जिसमें परिवार और करीबियों को ही इनवाइट किया जाएगा.

Hrithik Roshan-Saba Azad Wedding: आपको बता दें कि ऋतिक रोशन ने पहली शादी सुजैन खान से की थी जिन्हें वो देखते ही दिल दे बैठे थे. अपने करियर के पहले ही साल उन्होंने शादी कर ली थी और जल्द ही वो दो बेटों के पिता भी बन गए. लेकिन 14 सालों के बाद इनके रिश्ते में ना जाने कैसी दरार आई कि दोनों अलग हो गए. 2012 में इनका तलाक हुआ लेकिन उसके बाद से ही कई सालों तक दोनों सिंगल ही रहे. लेकिन बीते साल सुजैन ने अर्सलान गोनी संग रिश्ते को ओपन कर दिया तो ऋतिक ने सबा के साथ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here