Home other नवापारा पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक, शांति पूर्ण माहौल मे...

नवापारा पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक, शांति पूर्ण माहौल मे मनाया जायेगा होली व शब -ए – बारात…

172
0

नवापारा राजिम :- स्थानीय नवापारा पुलिस थाने में रविवार शाम प्रसाशनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम नागरिकों के बीच शांति समिति की बैठक हुई.बैठक का मुख्य उद्देश्य होली त्यौहार व शब ए बारात को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर रणनीति तैयार करना था. बैठक में सभी ने मिलकर 7 की रात होलिका दहन और 8 को होली मनाने की तिथि को तय किया. वही मुस्लिम जमात प्रमुख द्वारा 7 की रात को शब -ए -बारात मस्जिद में मनाने की बात कही गई. तत्पश्चात बैठक को सम्बोधित करते हुए टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम ने होली को लेकर उच्चाधिकारियो से जारी गाइड लाइन को अवगत कराते हुए कहाकि इस बार भी तय तिथि को रात 12 बजे तक होली जलाना हैँ, मुखौटा का विक्रय व प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा.



नशे की हालात में गाड़ी चलाना, तीन सवारी आदि पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. जिम्मेदार पुलिस टीम व स्थानीय प्रशासन चप्पे चप्पे पर अपनी नजर बनाये रखेगी. शांति भंग करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी. इसके अलावा बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी बाते रखी और हुड़दंगियों पर नकेल कसने, बिजली के तारों में कपड़े फेंकने, अवैध रुप से शराब बेचने वाले, लगातार पेट्रोलिंग बनाये रखने, सड़को के बीच हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही. जिस पर नवापारा टीआई ने अमल करने की बात कही. शांति समिति की बैठक में यह पहली बार था जब नवापारा शहर सहित आसपास के गाँव को सरपंच को भी बैठक में शामिल कर उनसे भी गाँव में शांति व्यवस्था के लिए उपायों पर चर्चा की. उक्त शांति समिति की बैठक में टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम, तहसीलदार अशोक जंघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. तेजेंद्र साहू, नवापारा उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत, विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू, वरिष्ठ समाजसेवी किशन सांखला, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, दयालु राम गाड़ा, राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, नवापारा चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स प्रमुख जवाहर जीवनानी, मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, नवापारा मुस्लिम जमात प्रमुख अल्तमश सिद्दीकी, पार्षद बॉबी चावला, पार्षद प्रतिनिधि संजय साहू, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, सरपंच उमेश साहू, गोवर्धन तारक, रघुनन्दन यादव, रघुनन्दन साहू, राजू पाल, सोहन देवांगन, सेवाराम यादव, कैलाश तिवारी, संजय साहू, जीतेन्द्र कोसरे, विक्रम कहार, अजय गाड़ा, मो. ईमरान सोलंकी, सरदार रेशम सिंह हुन्दल, प्रतीक साहू, निर्माण यादव,विश्वनाथ नवरंगे, अशोक गुनानी, अकरम रिज़वी, कैलाश देवांगन, विजय गिलहरे सहित अन्य गणमान्य नागरिक व मिडिया के साथीगण मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here