रायपुर/ छत्तीसगढ़ 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए की गई बेरोजगारी भत्ता की घोषणा को भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा पूरा करने के लिए इस बार के बजट में 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट के दौरान कहा की छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवा जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम हो उन्हें 2 वर्षों तक 2500 प्रतिमाह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बजट में कुल 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऐसे बेरोजगार युवा जिनका रोजगार कार्यालय में विगत 2 वर्षों से पंजीयन है वही बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र होंगे।