राजिम
आज महामाया मंदिर परिसर में मां महामाया शीतला माता प्रबंध समिति एवं सर्व समाज की ओर से साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू का सम्मान किया गया विदित हो कि राजिम माघी पुन्नी मेला 2023 में मांघ पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक 14 दिनों तक सर्व समाज के सहयोग से राजिम भक्तिन माता भोग भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें मेला में आए हुए लाखों श्रद्धालु एवं दर्शनार्थी भोग भंडारा ग्रहण किए सामाजिक समरसता की भाव से भोग भंडारा का आयोजन साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की ओर से किया गया था इस सामाजिक सद्भावना की प्रशंसा कर समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं पदाधिकारियों का मां महामाया शीतला माता प्रबंध समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष लिलेश्वर यदु एवं सर्व समाज के प्रमुख द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक राघोबा महाडिक अशोक श्रीवास्तव बिसौहा राम कहार किसान सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सोनकर भोले साहू अध्यक्ष चोवा राम साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील तिवारी एवं पार्षद अरविंद यदु उत्तम निषाद शत्रुघ्न धीवर बलराम यादव गणेश गुप्ता श्याम साहू रामकुमार साहू फगवा राम निषाद दीपक कहार जितेंद्र गुप्ता गोवर्धन सोनी जीतू सोनी नारायण धीवर साधु राम निषाद सतनारायण धीवर पीलू राम साहू पवन सोनी रामजीवन साहू शिवकुमार साहू रत्नू राम साहू एवं पुजारी बलदाऊ सिंह सहित वरिष्ठ जन उपस्थित थे । सर्व समाज के प्रमुखों ने एक स्वर में कहा कि साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा भोग भंडारा का आयोजन कर सामाजिक सद्भावना सामाजिक समरसता सामाजिक एकता की दिशा में कार्य किए हैं वह सराहनीय प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य है