राजिम : आर.टी.ई.राजिम नोडल संस्था शास. राम विशाल पांडे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र 2023 – 24 हेतु प्रवेश प्रारंभ हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है। आरटीई राजिम नोडल के प्रभारी संतोष सूर्यवंशी द्वारा जानकारी दी गई कि नोडल के अंतर्गत आने वाले निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर राजिम, सरस्वती शिशु मंदिर कुम्ही में कक्षा अरुण एवं मल्टीमूव इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम तथा दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल राजिम मे नर्सरी कक्षा में प्रवेश हेतु दिनांक 6 मार्च 2023 से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। नोडल आरटीई प्रभारी सूर्यवंशी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की प्रवेश हेतु दस्तावेज के रूप में विद्यार्थी का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पालक का आधार कार्ड गरीबी रेखा कार्ड, दुर्बल वर्ग के लिए बीपीएल सर्वे सूची (ग्रामीण 2002-03 शहरी 2007-08) सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वे सूची 2011, अंत्योदय कार्ड असुविधा ग्रस्त वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ नोडल साला शासकीय राम वबशाल पांडे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में दिनांक 10 मार्च 2023 तक जमा करना अनिवार्य है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों नोडल प्राचार्य संजय एक्का एवं प्रभारी संतोष सूर्यवंशी ने क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी प्राइवेट स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा विद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं शिक्षण शुल्क की जानकारी ली तथा वांछित जानकारियां संतोषप्रद पाया। शिक्षा के अधिकार के तहत निशुल्क प्रवेश के लिए किसी भी जानकारी हेतु नोडल प्राचार्य संजय एक्का मोबाइल नंबर 9826516095 एवं आरटीई प्रभारी संतोष सूर्यवंशी मोबाइल नंबर 9685895004 से संपर्क किया जा सकता है।