Home other बस्तर की स्वास्थ्य सुविधायें वेंटिलेटर पर, विकास कार्य महज कागजों पर

बस्तर की स्वास्थ्य सुविधायें वेंटिलेटर पर, विकास कार्य महज कागजों पर

74
0

जगदलपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने चार साल के कुशासन में छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ छला है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उनके शासनकाल का पेश किया गया अंतिम बजट निराशा को ही बढाता है | बस्तर के संदर्भ में राज्य शासन के आखि़री बजट में कुछ भी नहीं है | आदिवासियों से बैर रखने वाली कांग्रेस सरकार ने अपने अंतिम बजट में आदिवासी वर्ग की न कोई चिंता की है, न ही कोई योजना लायी है | यह आदिवासियों के हितैषी होने का झूठा दंभ भरने वाली कांग्रेस सरकार का असली चेहरा है |

भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों में कांग्रेस के ही विधायक है | जिनमें मोहन मरकाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है | इसके बाद भी भूपेश सरकार के बजट में बस्तर की पूरी तरह उपेक्षा की गयी है | मौजूदा समय में बस्तर की स्वास्थ्य सुविधायें वेंटिलेटर पर है | दूरस्थ कोंटा क्षेत्र में 60 से अधिक आदिवासी ग्रामीण अज्ञात बीमारी से काल का ग्रास बने, पिछले वर्ष बस्तर जिले में डेंगू के कहर से दर्जनों मौते हुई, दस हजार से अधिक लोग डेंगू के दंश से पीड़ित रहे | इन सभी कठिनाईयों को देखने के बाद भी बस्तर की बेहतरी के लिये कांग्रेस सरकार के बजट की झोली खाली रही | इससे ही कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व बस्तर के कांग्रेसी विधायकों का वज़न स्पष्ट हो जाता है |

केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में वनोपज तेंदू पत्ता की खरीदी में अनियमितता है, शिक्षा का हाल बेहाल है, विकास कार्य के नाम पर पुराने कार्यों में लीपापोती कर इतिश्री की जा रही है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट चुनाव आधारित बजट है | जिसमें सिर्फ कोरी घोषणायें है और कुछ भी नहीं | मुख्यमंत्री यह बतायें कि चार साल के कार्यकाल में जो 36 वादे पूरे नहीं कर पाये, वो 6 महीने में कैसे पूर्ण होंगे | झूठे वायदों की भी सीमा होती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here