रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 9 मार्च 2023। भारतीय सिंधु सभा युवा विंग छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास रूपरेला,प्रदेश महासचिव महेश आहुजा,प्रदेश कोषाध्यक्ष जितू शादीजा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस साल वरुण देव अवतार भगवान श्री झूलेलाल जन्मउत्सव चेट्री चंड्र उत्सव के उपलब्ध में *19 मार्च रविवार 2023* को सुबह सिंधु भवन देवेंद्र नगर रायपुर में बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिससे उन्हें हमारे धर्म , संस्कृति , समाज के संत और हमारे समाज के शहीदो के बारे में जानकारी मिल सके ।
*19 मार्च रविवार के कार्यक्रम*
सुबह 10 बजे साँई झूलेलाल की आरती पल्लव
*11 से 11.30 से तक ड्राइंग एवं 11.30 से 12 तक निबंध प्रतियोगिता*
प्रतियोगिता दो ग्रुप में है
ग्रुप A – उम्र 6 साल से 12 साल तक के बच्चों के लिए
ग्रुप B – 13 साल से 18 साल तक के लिए
*इसमें 3 options है उसने में से किसी एक को slect करना है*
1 – श्री झूलेलाल भगवान
2 – संत कंवर राम साहेब
3 – अमर शहीद हेमू कालाणी
*12.30 बजे से 1 बजे तक*
सिंधी भाषा में क्विज प्रतियोगिता ( प्रश्नोत्तरी )
*1 बजे फ़ेंसी ड्रेस कांपीटिशन*
( थीम सनातन धर्म )
15 साल तक के बच्चों के लिये
कार्यक्रम की जानकारी प्रेम प्रकाश मध्यानी, विनोद छेतीजा ,प्रकाश कुकरेजा ,सन्नी मलानी , जय बजाज , राजू चंदनानी , विवेक तनवानी अजय वलेचा , रोशन आहूजा , विजय छत्री , जय केशवानी ने दी और बताया की कार्यक्रम में सिंधी समाज के सभी संस्थाओं के पदाधीकारी समाज के मुखी गण उपस्थित रहेंगे और बच्चों को आशीर्वाद देंगे ।