Home Uncategorized युवा परिषद का करेगी 17 मार्च को झुलेलाल भगवान की भव्य संध्या...

युवा परिषद का करेगी 17 मार्च को झुलेलाल भगवान की भव्य संध्या फेरी का स्वागत

95
0


*संत कंवरराम नगर (कटोरा तालाब ) युवा परिषद के प्रेमप्रकाश मध्यानी ,अजय वलेचा ,कमल लखानी ,जस्सू राहुजा ,जय बजाज सहित सदस्यों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री झूलेलाल नवयुवक संघ रायपुर के द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की भव्य संध्या फेरी का 17 मार्च दिन शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे संत कंवरराम चौक ( कटोरा तालाब ) संत कंवरराम नगर पहुंचने पर युवा परिषद के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर मिष्ठान प्रसाद व शीतल जल का वितरण कर फेरी का स्वागत किया जावेगा*।

इस पावन अवसर पर चक्करभाटा के परम पूज्य संत श्री साँईं लालदास साहिब जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे* ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here