Home राजनीति विधानसभा घेराव के दौरान बैरिकेट्स पर चढ़े भाजपाई, पुलिस और कार्यकर्ताओं के...

विधानसभा घेराव के दौरान बैरिकेट्स पर चढ़े भाजपाई, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर झूमा -झटकी

105
0

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब लोगों को इसका लाभ ना मिलने का आरोप लगाकर छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने आज विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। जिसको लेकर के मोवा विधान सभा मार्ग पर एक जनसभा के उपरांत विधानसभा का घेराव करना था। इसको लेकर के छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डॉ रमन सिंह, केदार कश्यप, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित भाजपा के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे साथ ही साथ प्रदेश के लाखों कार्यकर्ता विधानसभा घेराव को लेकर के पहुंचे हुए थे। मंच पर भाषण के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए कुछ किया जिन्हें उनके द्वारा बीच रास्ते पर ही बेरीकेट्स के द्वारा रोक लिया गया।

इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच काफी झूम आज अटकी हुई भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेट्स को तोड़कर उस पार जाने की कोशिश भी किए। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा उनको रोक लिया गया वह कर प्रदर्शन को देखते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें भीड़ पर छोड़ी। इसके द्वारा आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

*क्या कहा प्रदेश प्रभारी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने*: ओम माथुर ने कहा कि इस आंदोलन का नाम मोर आवास मोर अधिकार है। यहां की सरकार बदलनी है। हमें नवंबर तक आंदोलन करना है। आज आवास से वंचित गरीबों का पैर पखारकर इस आंदोलन की शुरुआत की गई और आने वाले समय में सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि ईडी आईटी के छापे में इनके भ्रष्ट अधिकारी जेल जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार व्याप्त है। अगर गरीबों का आवास नहीं मिला तो हम सरकार बदल कर 16 लाख गरीब परिवारों को आवास देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here