Home त्यौहार राजिम भक्तिन माता समिति ने मनाई भक्त माता कर्मा जयंती, बांटी खिचड़ी

राजिम भक्तिन माता समिति ने मनाई भक्त माता कर्मा जयंती, बांटी खिचड़ी

173
0

साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा साहू छात्रावास परिसर राजिम में कर्मा माता की पूजा अर्चना कर खिचड़ी बांटकर जयंती मनाया गया सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने पूरे प्रदेश वासियों को कर्मा माता की 1008 वी जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए तथा संत माता कर्मा के बताए हुए मार्गों पर चलकर सर्व समाज समाज के विकास एवं उत्थान के के दिशा में कार्य करने का आह्वान किया एवं साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज को कर्मा माता जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया जयंती समारोह के अवसर पर समिति के अध्यक्ष लाला साहू संरक्षक डॉ महेंद्र साहू विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ आलोक चंद्रिका साहू रामगुलाल साहू उपाध्यक्ष नूतन साहू कोषाध्यक्ष भोले साहू महासचिव श्याम साहू लोकनाथ साहू महामंत्री रामकुमार साहू संयुक्त सचिव टीकम साहू राजू साहू संगठन मंत्री अमृत साहू विष्णु साहू प्रचार मंत्री ईश्वरी साहू तरुण साहू नंदकुमार साहू छत्रपाल साहू एवं प्रांशु साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here