नवापारा राजिम :- स्थानीय सदर रोड स्थित न्यू होप एकेडमी स्कूल में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन रविवार को समाज सेवा एवं समाजिक गतिविधियों में सहभागिता के उद्देश्य से समस्त नगरवासियों के द्वारा किया गया. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस मेगा मेडिकल कैंप में नवापारा सहित आसपास अंचल के लगभग 1200 मरीज ईलाज व परामर्श हेतु पहुंचे थे.
इस मेगा शिविर मे प्रदेश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक भट्टर सहित उनके टीम के अन्य 12 विभिन्न शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे. डॉ. भट्टर के अलावा इस मेडिकल कैंप मे सद्भावना हॉस्पिटल नवा रायपुर के चिकित्सक डॉक्टर अंकुर गुप्ता, प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ प्राची भट्टर, उर्मिला मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर भाठागांव के डॉक्टर विनोद सिंग, डॉक्टर अंकित भगत सहित नाड़ी वैद डॉक्टर पारस चोपड़ा जी मुंगेली वाले उपस्थित थे. इस कैंप मे स्त्री रोग, शिशु रोग, ह्रदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग मधुमेह, नेत्र रोग, लेप्रोस्कोपिक, न्यूरोलॉजिस्ट, कैंसर, वेद आयुर्वेद, से जुड़े चिकित्सक व विशेषज्ञ शामिल हुए और मरीजों का उचित ईलाज व परामर्श दिए.
शिविर पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे डॉ. अशोक भट्टर व उनकी टीम, अन्य हॉस्पिटल से पहुंचे डॉक्टरो व उनकी टीम, सहयोगी स्टॉफ, स्थानीय डॉक्टर, समाजसेवी व मिडियाकर्मियों का शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर ने कहाकि दैनिक सेवा के अलावा हमें कभी समाज के लिये कुछ कर हेतु भी आगे आना चाहिए. ऐसे शिविर के माध्यम से हमारी बाल गोपाल हॉस्पिटल की टीम जरुरत मंदो के बीच पहुँचने का प्रयास करते हैं, ताकि किसी का भला हो सके. यहाँ आज अनेको जरुरत मंद मरीजों की मदद कर ईलाज कर काफ़ी सुखद अनुभव हुआ जो काफ़ी कीमती हैं. आगे भी जब मुझे इस नगर मे सेवा के लिए याद किया जायेगा मै आऊंगा.
नगर के चिकित्सक डॉ. दिलीप शाह व नाड़ी वैद्य चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया ने आयोजन समिति की जमकर तारीफ की और उनका साधुवाद ज्ञापित किया. डॉ. भट्टर को लेकर दोनों ही डॉक्टरो ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहाकि डॉ. भट्टर बेहद ही सरल व अनुभवी चिकित्सक हैं. निश्चित रूप से आज उनके नेतृत्व मे लगे इस मेगा शिविर का स्वरुप बढ़ गया. हम सभी के लिये यह सौभाग्य की बात हैं की वे सहजता से अपनी उपस्थिति प्रदान कर 7 घंटे तक लगातार अपनी सेवाएं देते रहे.
न्यू होप अकेडमी के संचालक मोहम्मद अल्तमश सिद्दीकी ने आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा बताते हुए कहाकि सबसे बड़ा मजहब हैं इंसानियत.अगर समाज मे शिक्षा व स्वास्थ्य अच्छे से मिले तो हमारे देश की बहुत तरक्की होंगी. अच्छा स्वास्थ्य व सही शिक्षा से मनुष्य एक अच्छा इंसान बन सकता हैं. मै और मेरी पूरी टीम ऐसे सामाजिक आयोजन के लिये आगे भी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये सभी चिकित्सकों, स्कूल स्टाफ, नगरवासी,गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार जताया.
कार्यक्रम मे इनकी रही महत्वपूर्ण उपस्थिति
इस निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प मे अनेको गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे जिनमे किशोर सिंघई, अखिलेश कुमार जैन, किशन सांखला, शेखर बाफना, राघोबा महाडिक, भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, ललित पाण्डेय, मयंक छल्लानी, ईश्तियाक ढेबर, मोहम्मद सुबराती, सहित अन्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा.