नवापारा राजिम :- श्री राम जन्म उत्सव के पावन अवसर पर सोनकर समाज नवापारा राज द्वारा आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम मे प्रतिवर्ष की भांति अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू सम्मिलित हुए. उन्होंने भगवान श्री राम सहित पुरे राम दरबार का पूजन अर्चन कर क्षेत्रवासियो के लिए सुख समृद्धि की कामना की. इस आयोजन के लिए नवापारा सोनकर समाज की जमकर तारीफ करते हुए कहाकि सोनकर समाज एक संघठित व मेहनती समाज है. आज यह समाज हर क्षेत्र मे अपना पताका लहरा रहा है.किसी भी समाज की उन्नति के लिए समाज मे शिक्षा व एकता की जरुरत होती है, जो सोनकर समाज मे निश्चित रूप से दिखता है. इस दौरान उनके साथ पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पालिका सभापति मंगराज सोनकर, नयापारा राज सोनकर समाज अध्यक्ष मोहन सोनकर, महामंत्री राकेश सोनकर, कचरू सोनकर,अशोक सोनकर, पवन सोनकर, कोमल सोनकर, भागवत सोनकर, तपन सोनकर,देव कुमार सोनकर,लोकनाथ सोनकर सहित समाज के सदस्य गण व अन्य सामाजिकजन उपस्थित थे.