रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिरनपुर में एक समुदाय विशेष के द्वारा हत्या में मारे गए मृतक युवक भुनेश्वर साहू के परिजन से फोन पर चर्चा की। मीडिया से जानकारी साझा करते हुए भूपेश बघेल ने बताया कि मेरे द्वारा फोन पर मृतक के परिजन से बात हुई। मैंने इस दुःख पर संवेदना प्रकट की एवं उन्हें आश्वस्त किया की उन्हें न्याय मिलेगा।
छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू ने मृतक के परिजनों से सीएम की फोन पर कराई चर्चा: छत्तीसगढ़ सिंघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू एवं साहू समाज के सदस्य अटल साहू ने बीते दिनों मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार से मुलाकात की एवं उनके संदेश को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाया जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 1000000 रुपए के आर्थिक मदद की घोषणा की। इसी संदेश को पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ तेलघानीबोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू एवं अटल साहू ने उन्हें मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें इस बात की जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा उन्हें ₹1000000 की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस दौरान मृतक के परिजनों को संदीप साहू के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात कराई गई।