Home Uncategorized धर्म नगरी राजिम में धर्मार्थ प्याऊ का हुआ शुभारंभ

धर्म नगरी राजिम में धर्मार्थ प्याऊ का हुआ शुभारंभ

104
0

राजिम: छत्तीसगढ़ की प्रयाग नगरी राजिम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा के सहयोग से अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में धर्मार्थ प्याऊ का शुभारंभ किया गया। पंडित श्यामाचरण शुक्ल चौक के आगे एक्सिस बैंक के सामने इस धर्मार्थ प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। इस धर्मार्थ प्याऊ के खुलने से भीषण गर्मी में राहगीरों को प्यास से राहत मिलेगी। आने जाने वाले राहगीर दिन भर ठंडे पानी का सेवन कर सकते हैं।

माता पिता की स्मृति में हर साल करते हैं धर्मार्थ प्याऊ की व्यवस्था: नगर के सेवाभावी रामायण मिश्रा के द्वारा हर वर्ष अपने निवासी स्थल के सामने इस भीषण गर्मी में आने वाले राहगीरों के लिए धर्मार्थ प्याऊ की व्यवस्था की जाती है। मिश्रा ने बताया कि माता-पिता की स्मृति में यह व्यवस्था की गई है। हर वर्ष यहां पर सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोग आकर के पानी पीते हैं। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। कहा जाता है कि इसका इस दिन का बड़ा ही धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व है। आज के दिन किए गए कार्य का फल कई गुना बढ़ जाता है अक्षय का अर्थ है क्षय न होना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here