Home Uncategorized हरिहर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम 99.51 प्रतिशत रहा

हरिहर शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम 99.51 प्रतिशत रहा

231
0

नवापारा राजिम – अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में गुरूवार को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम का प्रथम वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, अध्यक्षता टीआई सत्येन्द्र सिंह श्याम ने की। श्रीमध्यानी ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल छग शासन की महति योजना है, जिसमें कमजोर तबके के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से संचालित इस आत्मानंद स्कूल शिक्षकों तथा छात्रों ने काफी मेहनत की, जिसके परिणाम स्वरूप इतना अच्छा परीक्षा परिणाम आ पाया। उन्होंने संस्था प्राचार्य श्रीमती शर्मा सहित सभी शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी। अध्यक्षता कर रहे टीआई सत्येन्द्रसिंह श्याम ने कहा कि कम समय में कोर्स पूर्ण करना एवं अच्छा परिणाम शिक्षक एवं छात्र दोनों के मेहनत और लगन का ही परिणाम है।
परीक्षा परिणाम की घोषणा संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि संस्था में कुल दर्ज 412 छात्रों में से 407 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 405 छात्र उत्तीर्ण रहे। विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम 99.51 प्रतिशत रहा। उन्होंने व्याख्याता महेश कंसारी, शिक्षक शिवशंकर चौहान, भूमिका साहू के कार्यों की सराहना करते हुए उनके व्दारा कम समय में तैयार किए गए परीक्षा परिणाम के लिए प्रशंसनीय बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार खुले अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अक्टूबर में कक्षाएं प्रारंभ हुई थी। लेकिन इतने कम समय में शिक्षकों ने कोर्स पूर्ण कर बेहतर परिणाम दिया है इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों सहित छात्रों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। जहंा क्लास फर्स्ट में प्रथम अभी सोनकर 96.72 ए$, खुशिका साहू 94.77 ए$, ओजस्वी अग्रवाल 94.20 ए$, क्लास सेकण्ड में प्रथम सुमन कंसारी 95.58 ए$, श्रद्धा साहू 95.10 ए$, शौर्य पटेल 94.12 ए$, क्लास थर्ड में प्रथम आराध्या मेश्राम 94.32 ए$, लिकिता साहू 94.25 ए$, बिंदू ध्रुव 90.83 ए$, क्लास फोर्थ में प्रथम आराध्या दुबे 92.73 ए$, विधि बघेल 90.40 ए$, तबस्सुम मन्नाडे 89.13 ए, क्लास फिफ्थ में अविवा गोस्वामी 92.34 ए$, आदित्य गुप्ता 91.38 ए$, लतिका साहू 85.98 ए, क्लास सिक्स में प्रथम साक्षी देवांगन 87.61 ए, तिशु पाटकर 87.09 ए, दया जैन 86.04 ए, क्लास सेवंथ में प्रथम श्रेयांश साहू 91.68 ए$, पीयूषा साहू 88.05 ए, भूमिका साहू 85.97 ए, क्लास एर्थ में प्रथम हंसिका साहू 94.63 ए$, मुक्तांजलि साहू 90.49 ए$, मोक्ष तिवारी 87.90 ए, क्लास नाइंथ में प्रथम चैतन्य निषाद 88.28 ए, सृष्टि यदु 86.87 ए, श्रेया हिरवानी 83.09 ए, क्लास इलेवंथ में प्रथम नैना निषाद 94.13 ए$, पूजा साहू 93.36 ए$, श्रृष्टि शर्मा 93.17 ए$ अंक अर्जित किए। इस अवसर पर व्याख्याता एफके दानी, ओंकार साहू, शिखा यादव, मयंका चन्द्रा, सौरभ कुमार, रश्मि चन्द्रा, रेणुका यादव, काजल चौबे, चन्द्रकांत धनकर, तोषण साहू, प्रगति बरेठ, डॅाली साहू, अनिल साहू, परसराम साहू, वंदना नेताम, अरिहमा सिंग, मो. जफर सहित अनेक शिक्षक, छात्र उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here