Home other शास.राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल राजिम में प्रवेश हेतु लॉटरी 11...

शास.राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल राजिम में प्रवेश हेतु लॉटरी 11 मई को…

297
0



राजिम : शास. राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम में कक्षा 1ली से 12वीं तक प्रवेश हेतु लॉटरी की प्रक्रिया हेतु कलेक्टर महोदय की सहमति के बाद 11 मई तय की गई है। लॉटरी की प्रक्रिया दिनांक 11 मई को प्रात: 9 बजे प्रारंभ कर दी जाएगी। पात्र बच्चों के पालक इस प्रक्रिया को देखने विद्यालय आ सकते हैं। प्रदेश के सभी स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में 5 मई को प्रवेश फार्म भरने की तिथि समाप्त हुई। प्रवेश आवेदन के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जाना था। आवेदन प्रक्रिया हेतु पोर्टल बंद होते ही पोर्टल के माध्यम से ही सभी स्कूलों को प्राप्त आवेदनों की सूची जारी कर दी गयी। राजिम नगर के शासकीय राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में सभी कक्षाओं के लिए कुल 922 आवेदन प्राप्त हुए । इसमें से 855 आवेदन इंग्लिश मीडियम के लिए ही प्राप्त हुए। इन आवेदनों में 441 आवेदन कक्षा पहली के लिए ही प्राप्त हुए जबकि 72 आवेदन हिंदी मीडियम के कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के प्रवेश के लिए प्राप्त हुए हैं।
सभी कक्षाओं के पात्र – अपात्र आवेदनों की सूची दिनांक 6 मई को ही जारी कर दी गयी है। सतही तौर पर कक्षा 1 ली के लिए आयु के आधार पर तथा कक्षा 2 री से 12 वीं तक के आवेदनो को पिछली कक्षा में माध्यम के आधार पर पात्र – अपात्र घोषित किए गये हैं। पूर्व की कक्षा में हिंदी मीडियम वाले आवेदकों को अंग्रेजी माध्यम के लिए अपात्र माना जायेगा। प्राचार्य संजय एक्का ने जानकारी दी कि हिंदी माध्यम के कारण अपात्र हुए विद्यार्थियों के लिए यदि वे चाहें तो हिंदी माध्यम में प्रवेश लेने का विकल्प मिल सकता है। लॉटरी के माध्यम से चयनित होने के बाद विद्यार्थियों को फार्म के साथ निम्नलिखित स्वहस्ताक्षरित दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा किया जाना अनिवार्य होगा।
1) पास्पोर्ट आकार का फोटो
2) जन्म प्रमाणपत्र
3) आधार कार्ड
4) जाति प्रमाण पत्र
5) स्थानांतरण प्रमाणपत्र (मूल )
6) पुर्व कक्षा की उत्तीर्ण अंक सुची
7) बैंक पासबुक की फ़ोटो कापी (कक्षा 3 री से 12 वीं तक)
8) गरीबी रेखा प्रमाणपत्र (सर्वे सूची)
9) मृत्यु प्रमाणपत्र ( महतारी दुलार योजना के तहत)
10) राशन कार्ड

ये सभी दस्तावेज आवश्यकतानुसार अनिवार्य होंगे। आवश्यक दस्तावेज के अभाव में भी प्रवेश के समय अपात्र किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here