युवा फिल्मकार राजकुमार दास द्वारा बनाई गई लघु फिल्म “द सुपर राइडर्स” गोवा में आयोजित होने वाली वेव्स शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु चयनित हुई है। यह फिल्म मेलों में लगने वाले मौत के कुएं (मारुति सर्कस) में काम करने वाले लोगों के जीवन और अनुभवों पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुति है । साथ ही इसमें मारुति सर्कस में गाड़ी चलाने के इतिहास, तकनीकी और चालकों के अनुभवों से जुड़ी बातों को प्रस्तुत किया गया है । पणजी स्थित एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा में दिनांक 12 से 14 मई तक आयोजित हो रहे वेव्स शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2023 में उक्त फिल्म का प्रदर्शन 13 मई को ऑडिटोरियम 02 में चतुर्थ सत्र में किया जाएगा ।
विदित हो कि राजकुमार छत्तीसगढ़ के बसना ब्लॉक स्थित ग्राम बरतियाभांठा से हैं और वर्तमान में एक निजी विश्वविद्यालय में पत्रकरिता एवं जनसंचार के सहायक प्राध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । राजकुमार द्वारा निर्देशित यह चौथी शार्ट फिल्म है जिसे किसी राष्ट्रीय स्तर के मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा ।