राजिम : स्वामी आत्मानंद योजना अंतर्गत संचालित शासकीय राम विशाल पांडे उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम की मेघावी छात्रा गुंजेश्वरी सोनकर को आज जनपद पंचायत सभागार फिंगेश्वर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विशेषकर फिंगेश्वर विकासखंड क्षेत्र के दसवीं तथा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम दस स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने किया गया था। यह सम्मान समारोह जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सौजन्य से जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा साहू के विशेष प्रयास से आयोजित किया गया था। जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू उपाध्यक्ष योगेश साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर अजय कुमार पटेल एवं रूपेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कर कमलों से फिंगेश्वर विकासखंड के अन्य मेधावी विद्यार्थियों के साथ साथ गुंजेश्वरी सोनकर को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में फिंगेश्वर जनपद के सभी जनपद सदस्य गणों, कई सरपचों, विद्यार्थियों के पालकों एवं शिक्षकों सहित विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी, विकासखंड स्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदू, शासकीय राम विशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के प्राचार्य संजय एक्का एवं शिक्षक जितेंद्र साहू भी उपस्थित रहे ।