Home Uncategorized स्वामी आत्मानंद राजिम के बच्चे बनेंगे खतरों के खिलाड़ी 🕺🏻एडवेंचर कैंप-पचमढ़ी🕺🏻

स्वामी आत्मानंद राजिम के बच्चे बनेंगे खतरों के खिलाड़ी
🕺🏻एडवेंचर कैंप-पचमढ़ी🕺🏻

134
0



राजिम : राज्य स्तरीय स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर एडवेंचर कैंप (पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर) दिनांक 15 /06/ 2023 से 19/06/2023 तक मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में संपन्न होने जा रहा है। इस शिविर के लिए शासकीय राम बिशाल पांडेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल राजिम के भी 2 विद्यार्थी पायल साहू एवं अयान अली का चयन हुआ है । इस शिविर में गरियाबंद जिले से कुल 6 विद्यार्थी पायल साहू, अयान अली, हेमलता साहू, राशि देवांगन, तुषार कश्यप, विशेष जगत जा रहे हैं। साथ में गीतांजलि सिन्हा व्याख्याता से जिस फिंगेश्वर प्रभारी के रूप में जा रही हैं। गरियाबंद जिले की स्काउट गाइड की टीम शासकीय राम विशाल पांडे राजिम से आज रवाना हुई। रवानगी के पहले जिला सचिव स्काउट रोमन लाल साहू ने स्काउट-गाइड को दिशा निर्देश दिया। तेजस प्राचार्य संजय एक्का एडवेंचर कैंप में शामिल होने जा रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शिविर में जाकर ऊंचे नीचे पहाड़ी रास्ते, खाई, झरने जैसे खतरों से भरे रास्तों से कैसे आगे बढ़ना है यह सीखेंगे जो आपके जीवन में बहुत काम आएंगे। एडवेंचर कैंप पचमढ़ी जाने वाली गरियाबंद जिले की स्काउट गाइड की टीम को प्राचार्य संजय एक्का आर एल साहू जिला सचिव स्काउट गाइड एवं प्रकाश साहू आजीवन सदस्य स्काउट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सेजेस राजिम के विक्रम ठाकुर व्याख्याता, संतोष सूर्यवंशी व्याख्याता, श्याम रतन साहू एवं परमेश्वर श्रेय, आशीष साहू डीओसी गरियाबंद, सेजेस देवभोग के भवानी शंकर, आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में संपन्न होने जा रहे इस एडवेंचर कैंप में पूरे छत्तीसगढ़ के 174 स्काउट एवं गाइड तथा 49 प्रभारी शामिल होंगे। इन सभी बच्चों को एक विशेष प्रक्रिया के तहत चयन किया गया है। पचमढ़ी में यह सभी अस्थाई तंबू बनाकर रहेंगे। तथा प्रशिक्षित शिक्षकों के निर्देशन में खतरनाक रास्तों से आगे बढ़ना सीखेंगे। एडवेंचर कैंप के संबंध में इस प्रकार की जानकारी सुनकर बच्चे भी बहुत रोमांच का अनुभव कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here