Home मध्यप्रदेश CM News : एक बार फिर दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री, जल्द हो...

CM News : एक बार फिर दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री, जल्द हो सकता है मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

71
0

Bhopal । मध्यप्रदेश में डॉ मोहन सरकार के मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं किया जा सका है। लगभग हफ्ते भर का समय गुजारने के बाद भी सरकार के द्वारा बनाए गए 28 मंत्रियों को अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है। मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद लगातार कई प्रकार की सूची वायरल हो रही है जिसमें मंत्रियों के विभाग बांटे जाने की जानकारी है। जबकि सरकार की तरफ से अभी तक मंत्रियों को विभाग बंटवारा नहीं किया गया है। गुरुवार देव शाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दिल्ली रवाना हुए हैं जहां वह केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्रियों के विभाग बंटवारे का फाइनल किया जा सकता है।

दरअसल इस बार मध्य प्रदेश को लेकर केंद्रीय नेतृत्व हर मामले में स्वयं ही निर्णय ले रहा है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर हो या फिर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर रहा हो हर मामले में केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नई दिल्ली से फैसला लिया जा रहा है इसी के चलते मंत्रिमंडल के गठन होने के बाद भी अभी तक मंत्रियों के विभाग का बंटवारा नहीं किया जा सका है। मंत्रियों के विभाग बंटवारे में भी केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा ही फैसला लिया जा रहा है।

गुरुवार की देर शाम दिल्ली रवाना हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसी सिलसिले में उनका यह दौरा माना जा रहा है। जहां वह केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर मध्य प्रदेश में बनाए गए 28 मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके बाद यह साफ हो चुका है कि आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के 28 मंत्रियों को विभाग का बंटवारा किया जा सकता है। इसके पहले मंत्रिमंडल के गठन के बाद सोशल मीडिया में दो प्रकार की मंत्रियों के विभाग बंटवारे की सूची वायरल हो रही है। जबकि सरकार की ओर से अभी तक कोई सूची ही जारी नहीं की गई है।

इधर मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्रियों को विभाग नहीं दिए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को घेरा है कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव को नाम मात्र का मुख्यमंत्री बनाया गया है उनके हाथों में कोई भी जिम्मेदारी या जवाबदारी या स्वयं फैसला लेने का अधिकार तक नहीं दिया गया है। इसी के चलते चाहे वह मंत्रिमंडल का गठन हो या फिर उसके बाद मंत्रियों को विभाग बंटवारे की हर मामले में लगातार देरी हो रही है और इस देरी से प्रदेश का विकास और जनहित की योजनाओं का क्रियान्वयन भी रुका हुआ है।

बहरहाल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अचानक एक बार फिर दिल्ली दौरे से यह साफ हो चुका है कि मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को आज विभाग मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जाना है इसकी चर्चा फाइनल तौर पर कर ली जाएगी और सम्भवतः आज शुक्रवार की शाम तक मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here