Home छत्तीसगढ़ सीएम साय ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 55 साल में कांग्रेसियों...

सीएम साय ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- 55 साल में कांग्रेसियों ने 80 बार किया संविधान संशोधन, अब फैला रहे गलतफहमी

84
0

रायपुर : सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग संविधान को लेकर गलतफहमी पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 55 साल में कांग्रेसियों ने 80 बार संविधान में संशोधन किया. कांग्रेस संविधान से खिलवाड़ करती है. सीएम साय ने कहा कि इमरजेंसी में गैर कांग्रेसी को जेल में डाल दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के भगवान शिव और प्रभु श्रीराम वाले बयान पर सीएम ने कहा कि इनके पास बोलने के लिए कुछ और बचा ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच साल छत्तीसगढ़ को लूटा. 55 से 60 साल तक देश को लूटा है. इनके प्रधानमंत्री पर करप्शन के आरोप लगे हैं. चाहे पं. नेहरू हो, चाहे इंदिरा गांधी हो, चाहे राजीव गांधी हो या मनमोहन सिंह हो, इनके सत्ता काल में तो रोज भ्रष्टाचार होता था. जांजगीर के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पर सीएम साय ने निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं पर कभी क्षेत्र में पलट कर नहीं देखा. छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री थे, सरकारी बंगले से समान ले गए थे. उनकी पत्नी शासकीय भवन को अपना दफ्तर बना रखी थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here