Home अपराध टेंट हाउस का कर्मचारी ही निकला चोर, गंजा चोरी कर बेचने की...

टेंट हाउस का कर्मचारी ही निकला चोर, गंजा चोरी कर बेचने की थी तैयारी

12
0

बिलासपुर। प्रार्थी प्रथमेश कोन्हेर पिता बसंत उम्र 43 साल निवासी देवकीनंदन स्कूल के सामने तिलक नगर थाना सिविल लाईन ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके गोदाम में रखा हुआ टेंट का सामान गंजा व पाईप को कोई चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया जो प्रार्थी के ही दुकान के कर्मचारी किलकेश बघेल उर्फ नानु चोरी करते दिखा जिसे अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पुछताछ करने पर 08 नग सिल्वर गंजा को समारू प्रजापति को बेचना बताया तथा 04 नग सिल्वर गंजा को अपने पास रखना बताया जो दोनो आरोपीगणों से पृथक-पृथक कुल 12 नग सिल्वर गंजा किमती 36000रू को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीयों को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
01. किलकेश बघेल उर्फ नानु उर्फ कारलोश पिता प्रेमरतन बघेल उम्र 22 साल निवासी पन्ना नगर जरहाभाठा थाना सिविल लाईन
2- समारू प्रजापति पिता स्व.किशन प्रजापति उम्र 40 साल निवासी अंसारी गली तालापारा थाना सिविल लाईन।

जप्त मशरूका :ः-
1- 12 नग सिल्वर का गंजा किमती 36000रू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here