Home छत्तीसगढ़ विधानसभा में रेडी टू ईट वितरण और स्थानीय रोजगार का मुद्दा गरमाया

विधानसभा में रेडी टू ईट वितरण और स्थानीय रोजगार का मुद्दा गरमाया

11
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता और स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने का मुद्दा उठा।

रेडी टू ईट वितरण पर सवाल-जवाब
विधायक बालेश्वर साहू ने जांजगीर-चांपा में लंबे समय से रेडी टू ईट आपूर्ति न होने का सवाल उठाया। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि बीज निगम से रेडी टू ईट की आपूर्ति हो रही है और कोई गड़बड़ी नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 15 से 30 तारीख तक भंडारण किया जाता है, लेकिन मार्च में ऐसा नहीं हुआ।

सभापति ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए हर मंगलवार को वितरण सुनिश्चित करने और किसी भी खामी की जांच कराने के निर्देश दिए।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिए जाएंगे।

औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं के रोजगार पर बहस
विधानसभा में बलौदाबाजार-भाटापारा के औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार न मिलने का मुद्दा भी उठा। कांग्रेस विधायक संदीप साहू ने कहा कि जिले की औद्योगिक इकाइयों में बाहरी लोगों को नौकरी मिल रही है, जबकि स्थानीय युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा।

 

इस पर तकनीकी मंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि औद्योगिक नीति के तहत स्थानीय युवाओं को प्लेसमेंट मिल रहा है। हालांकि, विधायक संदीप साहू ने आरोप लगाया कि प्लेसमेंट कैंपों की निगरानी न होने से बाहरी लोगों को रोजगार मिल रहा है और मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़े गलत हैं।

 

संदीप साहू: अल्ट्राटेक को छोड़कर बाकी सीमेंट फैक्ट्रियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here