रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सकल जैन श्रीसंघ द्वारा 2624वाँ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आदि से वीर तक 22 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के पहले दिन 22 मार्च, शनिवार सुबह 7:30 बजे महावीर स्तूप सिटी कोतवाली पर जैन ध्वजारोहण के किया जाएगा। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति 2025 के अध्यक्ष महावीर कोचर महासचिव, Adv सिद्धार्थ डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन 23 मार्च रविवार को सुबह 9:15 से 10:15 बजे तक 2624 सामूहिक सामायिक आराधना के साथ महोत्सव का भव्यता के साथ शुभारंभ होगा। कार्यक्रम के लाभार्थी स्व. इंदिरा देवी एवं स्व जी.सी. जैन के आत्म श्रेयार्य कीर्ति जैन-रश्मि जैन, कमलेश जैन-रत्ना जैन, लवकुश सोनाली जैन, रत्नेश-पूजा जैन, राशि, राजवीर, आर्यावीर, मिराया जैन परिवार रायपुर, छत्तीसगढ़ है। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव में 15 दिवसीय प्रभात फेरी होगी, जो 26 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगी। प्रभात फेरी प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से होगी। जिसके बात 10 अप्रैल को तिथि चैत्र सुदी तेरस में भगवान महावीर जन्म कल्याण दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 15 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह 26 मार्च से 9 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक चलेगा।
जैन ओलिंपिक कोटा स्टेडियम में: समिति की ओर से 30 मार्च, रविवार को जैन ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिका हिस्सा ले सकते हैं। जैन ओलंपिक का आयोजन कोटा स्थित स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें 100, 200 और 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो, तवा फेंक, शतरंज और स्विमिंग के इवेंट्स होंगे। तैराकी की स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल में होगी।
स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर समर्पण सखी महिला मंडल की ओर से जैन ट्रेड फेयर स्वाभिमान से स्वालंबन की ओर का आयोजन किया जाएगा। जैन ट्रेड फेयर में महिला लघु व कुटीर उद्यमियों के आर्थिक सक्षमीकरण का प्रकल्प एवं देशभर की जैन महिला उद्योगों के लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय होगा। फेयर का आयोजन दादाबाड़ी में सुबह 10 से रात 9 बजे तक किया जाएगा जिसका उद्घाटन 1 अप्रैल को दोपहर 12:36 पर होगा।