रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में 2-4°C की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस बीच गरज, तेज हवाएं, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. इस दौरान रायपुर और बिलासपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.0°C दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 14.0°C रहा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.