Home छत्तीसगढ़ जोन ऑफिस में समय पर नहीं पहुंचे कर्मचारी, कटेगा एक दिन का...

जोन ऑफिस में समय पर नहीं पहुंचे कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन

5
0

रायपुर। आज नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार जोन 2 कमिश्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे ने सुबह 10 बजे जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । जोन कार्यालय में समय पर कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जबकि उनका फील्ड में कोई कार्य नहीं रहता । समय पर उपस्थित होने के लिए पूर्व में सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद कर्मचारियों द्वारा आदेश की अवहेलना करना प्रथम दृष्टि में अनुशासनहीनता होकर दण्डनीय है, जिसके लिए समय पर अनुपस्थित मिले,जोन 2 के 24 कर्मचारी, जिसमें सहायक राजस्व अधिकारी स्वाती शुक्ला, सहायक ग्रेड 01 अखिलेश भगत, लेखापाल लवली पाण्डेय, रिकार्ड कीपर रोमा तिवारी, राजस्व उप निरीक्षक अनिता गुप्ता, अब्दुल सत्तार, तपेश कश्यप, सहायक राजस्व निरीक्षक नरेन्द्र गेंडरे, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री फैजान अंसारी, विनय सोनी, धनेश यादव, नरेन्द्र नायक, माधव प्रसाद अवधिया,लोचन बंघेल, वंदना बेसरे, भृत्य कर्मचारी भीखम दास वैष्णव, श्याम लहरी, श्री शिवशंकर शर्मा, विद्युतकार (प्लेसमेंट) महेश निषाद, संजय यादव,राजेश बागड़े, हेल्पर (प्लेसमेंट) कर्मचारी ओमप्रकाश साहू, योगेश साहू, शैलेश टंडन का 1 दिन का वेतन में कटौती करने के आदेश जोन कमिश्नर द्वारा जारी किये गये हैँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here