Home छत्तीसगढ़ असाध्य रोगो का भी ईलाज हौम्योपैथिक में संभव : डॉ. सोनू मेहरोत्रा

असाध्य रोगो का भी ईलाज हौम्योपैथिक में संभव : डॉ. सोनू मेहरोत्रा

21
0

असाध्य व जटिल रोगी का भी ईलाज होम्योपैथिक से सभंव है ये कहना है रायपुर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक रोग विषेषज्ञ डॉ. सोनू मेहरोत्रा का जो पिछले 28 वर्षो से जटिल रोगो का होम्योपैथिक से ईलाज कर रहे है। डॉ. सोनू ने बताया होम्योपैथिक चिकित्सा सदन पिछले 42 वर्षेा से शैलेन्द्र नगर में सेवारत है इसकी नींव Dr. S.S. Mehrotra ने रखी थी व अब मैं इसे संभाल रहा हूं। उन्होने बताया मेरी माता कोमा में वेंटिलेटर पर आ गयी थी मेरी इसी चिकित्या ने उन्हें जीवन दान दिया है। मैने त्वचा रोग जैसे सफेद दाग, सोरायसिरा मुहांसे, बाल झडना, मस्से आदि का सफल ईलाज किया है। मानसिक रोगो में होम्योपैथिक का परिणाम सर्वश्रेष्ठ है। इसके आलावा बच्चों में ऑटिज्म, ADHD महिलाओं में अनियमित माहवारी, फ्राइबॉयड होना, ओवरी ट्युमर, PCOD आदि का भी ईलाज सफलतापूर्वक किया है कैंसर में भी इसका अच्छा परिणाम देखा गया है। उन्होनें कहा ये एक भ्रांति है कि होम्योपैथिक में परिणाम देर से आते है सही मेडिसिन और परहेज से होम्योपैथिक में एक दिन में भी प्रभावी परिणाम दिखने लगाता है। उन्होने बताया अस्थमा जो लाइलाज माना जाता है उसमें भी इसके उच्छे परिणाम आये है। पुरानी से पुरानी जटिल व असाध्य रोग भी होम्योपैथिक में ठीक हो सकते है मेरा 30 वर्षो का अनुभव कहता है यदि डॉ. अनुभवी है और दवा अच्छे क्वालिटी का हो तो रोगी जरूर ठीक हो सकता है। *मुझे गर्व है कि तीसरी पीढ़ी मेरा बेटा डॉ.यश भी होमियोपैथिक चिकित्सक बन गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here