Home मनोरंजन भगवा ऐप के भव्य लॉन्च पर बैंड कैलासा के साथ लाइव प्रस्तुति

भगवा ऐप के भव्य लॉन्च पर बैंड कैलासा के साथ लाइव प्रस्तुति

7
0

कैलाश खेर भारत के मशहूर और सबसे ज्यादा लोकप्रिय गायकों में से एक हैं। वह लंबे समय से संगीत साधना के माध्यम से भारतीय संगीत में अतुलनीय योगदान देते आ रहे हैं। शुक्रवार की शाम को उन्होंने भगवा ऐप के भव्य लॉन्च पर अपने बैंड कैलासा के साथ लाइव प्रस्तुति दी।

कैलाश खेर अपनी दमदार आवाज और अर्थपूर्ण गीतों के लिए जाने जाते हैं। ‘बम लहरी’ से लेकर ‘स्वदेश’ फिल्म के ‘यूं ही चला चल’ जैसे गीतों ने श्रोताओं को गहराई से छुआ है। उनके इस योगदान के लिए उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है। उन्होंने इस दौरान मौजूदा संगीत पर अपनी राय रखी।

दर्शकों से क्यों नहीं जुड़ पा रहा संगीत?
कैलाश खेर ने मौजूदा समय के संगीत पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि यह अक्सर दर्शकों से जुड़ने में फेल क्यों होता है? जब उनसे पूछा गया कि आज के कई गाने अर्थहीन क्यों लगते हैं? तो खेर ने कहा, ‘इन दिनों, लोग हर चीज जल्दी चाहते हैं – खुशी, शांति, मौज-मस्ती और वह इसे जल्दी चाहते हैं। मुझे यह सूत्र समझ में नहीं आता। शांति कभी भी जल्दी में नहीं आती।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here