Home टेक - ऑटो जस्ट डायल के शेयर में रिकॉर्ड स्तर पर उछाल

जस्ट डायल के शेयर में रिकॉर्ड स्तर पर उछाल

7
0

सोमवार को जस्ट डायल के शेयर बीएसई पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. कंपनी द्वारा मार्च तिमाही के शानदार नतीजे जारी करने के बाद यह उछाल देखा गया. मार्च तिमाही (Q4 FY25) में कंपनी (Just Dial Quarterly) का शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के 115.7 करोड़ रुपए से 36.2 प्रतिशत बढ़कर 157.6 करोड़ रुपए (Just Dial Quarterly) हो गया. इस वृद्धि का श्रेय कंपनी के मजबूत संचालन और प्रभावशाली मर्चेंट अधिग्रहण (Just Dial Quarterly) रणनीतियों को जाता है. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि परिचालन से राजस्व पिछले साल की समान अवधि के 270.3 करोड़ रुपए से 7 (Just Dial Quarterly) बढ़कर 289.2 करोड़ रुपये हो गया.

परिचालन स्तर पर, EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास से पहले की आय) पिछले साल के 70.7 करोड़ रुपये से 21.8 प्रतिशत बढ़कर 86.1 करोड़ रुपए हो गई. EBITDA मार्जिन भी पिछले साल के 26.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 29.8 प्रतिशत हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here