Home दिल्ली पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हमलावर की पहली तस्वीर

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हमलावर की पहली तस्वीर

11
0

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है. यह तस्वीर घटनास्थल की है, जिसमें वह हाथ में बंदूक थामे हुए है. हालांकि, तस्वीर में आतंकी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. पहलगाम हमले के बाद आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. NIA की टीमें श्रीनगर पहुंच गई हैं. फॉरेंसिक की टीमें भी मौके पर हैं. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मुगल रोड पर तैनात हो गई है.

पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंची है. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है. पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here