Home छत्तीसगढ़ सोने का हंडा निकालने के नाम पर लाखों की ठगी

सोने का हंडा निकालने के नाम पर लाखों की ठगी

3
0

कोरबा के एक तांत्रिक ने सूरजपुर के लोगों को सोने का हंडा निकालने के नाम पर लाखों का चुना लगाया है। हालांकि, मामले पर तत्काल एक्शन लेते हुए सूरजपुर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को कोरबा से पकड़ लिया है।

तांत्रिक ने की 14.9 लाख की ठगी
बताया जा रहा है कि, तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र से जमीन से हंडा (गड़ा धन) निकालकर करोड़पति बनाने का झांसा देकर नकटीखार के कथित तांत्रिक ने सूरजपुर में एक व्यक्ति से 14.9 लाख की ठगी की। शिकायत मिलने पर सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार किया है। घटना पड़ोसी जिला सूरजपुर में वर्ष 2022 में हुई थी, जहां के ग्राम खोंड़, थाना रमकोला निवासी अभिषेक प्रताप सिंह ने जून 2022 में रिपोर्ट लिखाई।

हंडा सोना में तब्दील होने की कही थी बात
पीड़ित ने बताया कि, बैंक में काम के दौरान विमल सिंह ठाकुर से मुलाकात हुई थी। उसने कोरबा जिले के नकटीखार निवासी तांत्रिक नरेश पटेल के जरिए जमीन से हंडा (गड़ा धन) निकालने का दावा किया। अभिषेक उसके झांसे में आकर तंत्र-मंत्र कराने को तैयार हो गया। विमल सिंह ने तांत्रिक नरेश पटेल व एक अन्य साथी मनोज कुमार को लेकर सूरजपुर पहुंचा, जहां अभिषेक के घर में तंत्र-मंत्र कर जमीन से हंडा निकालकर कमरे में बंद कर दिया गया, और विशेष पूजा के जरिए तंत्र-मंत्र से हंडा सोना में तब्दील होने की बात कही गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here