रायपुर, 26 अप्रैल 2025 — आज के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन NIT रायपुर के गोल्डन टावर में धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ISHRAE के रीजनल डायरेक्टर श्री अमरेन्द्र गोस्वामी जी उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता बीते वर्ष के अध्यक्ष श्री रवि जग्गी जी ने की।
इस अवसर पर नए अध्यक्ष के रूप में सिद्धांत शर्मा ने ISHRAE रायपुर सब चैप्टर की अध्यक्षता की शपथ ली। साथ ही, प्रेसिडेंट इलेक्ट के रूप में प्रियांश डस्सानी ने भी शपथ ग्रहण की। सचिव पद पर संध्या सिंह जी और कोषाध्यक्ष पद पर श्री दिलीप महोबे जी ने भी अपने पद की जिम्मेदारी संभाली।
कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” के रूप में पौधारोपण के साथ हुई, जो पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है।
अधिवेशन के दौरान, आदरणीय सोनम माहेश्वरी जी ने बी टेक्निकल प्रेजेंटेशन भी दिया जिसमें उन्होंने स्मार्ट एवं सस्टेनेबल HVAC के बारे में चर्चा की। उनकी प्रस्तुति ने सभी का ध्यान खींचा और पर्यावरण-मित्र तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाई।
ISHRAE, एक अग्रणी संस्था है जो HVAC&R उद्योग में शिक्षा और रोजगार सृजन के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दे रहा है। यह संस्था तकनीकी शिक्षा और उद्योग से जुड़े लोगों के बीच संवाद स्थापित कर, नवाचार व कौशल विकास को बढ़ावा देती है।
यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि ISHRAE का कार्यक्षेत्र देश के विकास में अहम भूमिका निभाता रहेगा