Home छत्तीसगढ़ जलसमस्या पर बैठक : दुल्लू पंप से पानी खींच रहे पंप जब्त...

जलसमस्या पर बैठक : दुल्लू पंप से पानी खींच रहे पंप जब्त करने के निर्देश

5
0

रायपुर। महापौर मीनल चौबे ने जलकार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू एवं जोन 5 जोन अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य सरिता आकाश दुबे, सुमन अशोक पाण्डेय सहित पार्षद दुर्गा यादराम साहू, गमता सोनू तिवारी सभी जोन 5 वार्ड पार्षदों जोन अधिकारियों की उपस्थिति में जोन क्षेत्र के वार्डों में गर्मी में पेयजल संकट को लेकर चर्चा एवं उसके निदान के संबंध में विचार विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये है। वार्ड पार्षद गणों ने सुझाव दिया कि गर्मी में पेयजल संकट हेतु पानी आपूर्ति के समय विद्युत प्रवाह बंद रखना हो तो सभी समस्याग्रस्त जगहो पर एक साथ ऐसा किया जाये। अन्यथा कही पर ऐसा ना हो पार्षद गणों ने सुझाव देते हुए कहा कि पेयजल व्यवस्था राजधानी शहर में सुधारने हर संभव प्रयास लक्ष्य तय कर किया जाये। ताकि विद्युत प्रवाह बंद रखने की स्थिति ना आये एवं पेयजल समस्या का समाधान हो सके।

महापौर ने ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड एवं पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड की वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य द्वारा विभिन्न स्थानों सहित मैत्री नगर, चंद्रशेखर नगर, पहाड़ी तालाब, प्रगति चौक, मिलेनियम चौक एवं अमरपुरी में जलप्रदाय के समय पानी के प्रेशर में कमी आने के संबंध में चर्चा कर जानकारी दिये जाने पर वार्ड के विभिन्न स्थानों में जलप्रदाय के समय दूल्लू पंप का उपयोग रोकने एवं टूल्लू पंप का उपयोग करने पर टूल्लू पंप जब्ती के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।

बैठक में महापौर को महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्र. 42 के पार्षद द्वारा मोतीबाग जलागार से वार्ड अंतर्गत ढीमर पारा क्षेत्र में पर्याप्त पानी नहीं मिलने के संबंध में जानकारी दी गई। तत्संबंध में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी द्वारा मोतीबाग जलागार से प्रातः जलप्रदाय पुरानी पाईप लाईन से एवं शाम का जलप्रदाय नई पाईप लाईन से किये जाने की जानकारी दी गयी। इस पर महापौर द्वारा रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जोन क्र. 05 एवं जोन क्र. 04 की जल विभाग की टीम को आपसी सामंजस्य बनाकर संबंधित क्षेत्र में जलप्रदाय करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here