Home छत्तीसगढ़ चलती ट्रेन में यात्री को ₹60 वापस, जानें क्या था मामला

चलती ट्रेन में यात्री को ₹60 वापस, जानें क्या था मामला

8
0

रायपुर। रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन पर 10 मई 2025 को चर्लपल्ली रेलवे स्टेशन से राउरकेला के लिए गाड़ी संख्या 07256 चर्लपल्ली-पटना एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला यात्री मंशा जब दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उन्होंने दुर्ग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर स्थित स्टॉल नंबर बी 04 से पानी बोतल खरीदने गई, उसके लिए उन्होंने ऑनलाइन ₹60 का भुगतान भी किया। परंतु गाड़ी में पुनः चढ़ने की जद्दोजहद में उन्होंने स्टॉल से पानी की बोतल नहीं ली और ट्रेन में रवाना हो गई। उन्होंने रेल मदद के माध्यम से रेलवे से संपर्क किया जिस पर वाणिज्य विभाग में संचालित नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्त हुई । नियंत्रण कक्ष में संबंधित स्टेशन दुर्ग पर संपर्क कर ड्यूटी पर तैनात इस श्री ऐ. के. शर्मा सीटीआई लाइन दुर्ग को मामले से अवगत कराया गया। उन्होंने स्टॉल पर जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर यात्री को ऑनलाइन माध्यम से ₹60 वापस लौटने में मदद की। यह कोई ओवर चार्जिंग की घटना नहीं थी। रेलवे ने यात्री की मदद कर सराहनीय कार्य किया। यात्री को उनका पैसा वापस मिलने पर उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी सहायता अथवा शिकायत के लिए रेल मदद का उपयोग करें। यात्री रेल मदद की सेवाओं का उपयोग कर, त्वरित अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर रहे हैं और उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक बन रही है ।

रेल मदद भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण सेवा है, जो यात्रियों को उनकी समस्याओं और शिकायतों के समाधान में मदद करती है। रेल मदद के माध्यम से यात्री अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और उनका समाधान प्राप्त कर रहे है।

रेल मदद के कुछ महत्वपूर्ण पहलू हैं:

– शिकायत दर्ज करना: यात्री अपनी शिकायतें ऑनलाइन या टोल फ्री नंबर 139 पर दर्ज कर सकते हैं।
– समाधान: रेल मदद की टीम शिकायतों का समाधान करने के लिए काम करती है और यात्रियों को उनकी समस्याओं का समाधान प्रदान करती है।
– फीडबैक: यात्री अपनी शिकायतों के समाधान के बाद फीडबैक दे सकते हैं, जिससे रेल मदद की सेवाओं में सुधार किया जा सकता है।

रेल मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण संपर्क जानकारी है:

– टोल फ्री नंबर: 139
– वेबसाइट: https://railmadad.indianrailways.gov.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here