Home छत्तीसगढ़ रिंग रोड पर ट्रक ने स्कूटर सवार युवती को रौंदा, मौत

रिंग रोड पर ट्रक ने स्कूटर सवार युवती को रौंदा, मौत

11
0

रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा रिंग रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवती तान्या रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और फरार ट्रक चालक को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया।

पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, तान्या रेड्डी स्कूटर से तेलीबांधा की ओर जा रही थीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद लगा लंबा जाम
घटना के बाद रिंग रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाम हटवाने का काम शुरू किया और हालात को सामान्य किया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
तेलीबांधा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना के कुछ ही देर बाद फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब हादसे के कारणों और ट्रक चालक की लापरवाही की जांच कर रही है।

रायपुर में हुआ यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की गंभीर समस्या को उजागर करता है। युवती की असमय मौत ने एक बार फिर शहरवासियों को सड़क सुरक्षा की अनदेखी पर सोचने को मजबूर कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई जरूर की है, लेकिन ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सतर्कता और सख्ती दोनों जरूरी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here