रायपुर। आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप सहित नगर निगम रायपुर क्षेत्र में शंकर नगर नाला क्षेत्र में बारिश पूर्व सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया. रायपुर उत्तर विधायक और निगम आयुक्त ने नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय से जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी की उपस्थिति में आनंद नगर, आनंद विहार का एक्सप्रेस वे के नीचे से निकलने वाले गन्दे पानी के बारिश के दौरान सुगम निकास प्रबंधन को लेकर चर्चा करते हुए जानकारी ली और बारिश के दौरान गन्दे पानी की सुगम निकासी के सम्बन्ध में सम्बंधित नगर निगम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.