Home खेल IPL : लखनऊ ने गुजरात को उनके घर में हराया

IPL : लखनऊ ने गुजरात को उनके घर में हराया

5
0

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ ने गुजरात को उनके घर में मिचेल मार्श की शतकीय साथ ही निकोलस पूरन की नाबाद अर्धशतकीय पारी और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 33 रन से हरा दिया। गुजरात की तरफ से शाहरुख खान ने अर्धशतक लगाकर कुछ उम्मीद जरूर जगाई थी, लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाए। आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात टायटंस का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 235 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 236 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना पाई।

लखनऊ से हार के बाद गुजरात को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन ये टीम अब भी अंकतालिका में 18 अंक के साथ पहले स्थान पर ही है। वहीं लखनऊ को 2 अंक मिले, लेकिन ये टीम 12 अंक के साथ 7वें स्थान पर है यानी लखनऊ की रैंकिंग में भी कोई फर्क नहीं पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here