एक्टर राजीव सेन से तलाक लेने के बाद टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर लिया है. वो कुछ समय पहले ऑनलाइन कपड़े बेचकर अपना घर चला रही हैं और बेटी को पाल रही थी. वहीं, अब उनकी लाइफ में हैप्पी फेज वापस आ गया है. चारु असोपा ने अपने दम पर नया घर खरीदा है. बता दें कि चारु असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस को अपने नए घर का टूर भी कराया है. इस वीडियो में चारु के साथ उनकी बेटी जियाना भी नजर आ रही है, एक्ट्रेस ने अपने नए घर का नाम ‘घरौंदा’ रखा है. उनके वीडियो में खूबसूरत पेंटिग्स और फर्नीचर भी दिख रहा है.
