Home other भवन-शेड के लिए 40 लाख की घोषणा ,कंसारी समाज ने जताया मुख्यमंत्री...

भवन-शेड के लिए 40 लाख की घोषणा ,कंसारी समाज ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,विधायक धनेंद्र का आभार…

158
0

नवापारा राजिम-किसी भी समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में सामाजिक बंधु के वैचारिक एकता संगठन कुशल नेतृत्वकर्ता वह सक्रिय कार्यकर्ताओ की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती हैं।समाज के विकास से ही राष्ट्र की नीव मजबूत होती हैं ।आपसी भेदभाव सामाजिक रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठकर बिना भेदभाव के सभी लोगो को साथ लेकर चलने से हर कठिन कार्य आसान हो जाते हैं। कंसारी समाज सदा से हीं अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करते हुए आज सफ़लता के ऊंचे पायदान में हैं कांसे पीतल के कारीगरी का काम कर अपना जीवन यापन करने वाले समाज के लोग बहुत ही मेहनती होते हैं राजनितिक सामाजिक धार्मिक व्यक्तिगत और शैक्षिक सभी क्षेत्र में आज आज प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं और सामाजिक उन्नति के लिए प्रयास कर रहे हैं।आपसी सहयोग और मेहनत का परिणाम हैं की तामासिवनी के हाईस्कूल में मुख्यमंत्री विधायक भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम रखा गया।

जिसमें सभी समाज के प्रतिनिधि मंडल वहां जाकर सामाजिक विकास के विभिन्न मुद्दे पर चर्चा किए। सभी से चर्चा उपरान्त विचार-विमर्श कर समस्या का त्वरित समाधान किया गया इसी कड़ी में भेंट मुलाक़ात के लिए कंसारी समाज के प्रतिनिधि मंडल प्रतिनिधि मंडल सहदेव कंसारी अध्यक्ष कसेर समाज,राजकुमार कंसारी अध्यक्ष मंदिर कमेटी,बलराम सारस सचिव मंदिर कमेटी, नंद कुमार कंसारी कोषाध्यक्ष कसेर समाज,उदय कंसारी, उपाध्यक्ष मंदिर कमेटी, तरूण कंसारी अध्यक्ष युवा संगठन, राजू मोहन गोलू गणेश कंसारी संगठन सदस्य गए और सामाजिक सामूहिक कार्य के लिए भवन निर्माण के लिए सहयोग का अनुग्रह किए जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रदेश के जुझारू मुख्यमंत्री ने तीस लाख और क्षेत्र के विधायक ने टीनशेड निर्माण हेतु दस लाख की अनुदान राशि देने की घोषणा की। इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि से समाज में उत्साह और हर्ष का माहोल व्याप्त हैं उनके इस सराहनीय कार्य की सभी तारीफ कर रहें हैं।कंसारी समाज मंदिर कमेटी, कंसारी युवा संगठन ,शिक्षा विकास समिति कंसारी समाज एवं महिला संगठन के पदाधिकारियों एवं समाज से लोगों ने संयुक्त रूप से प्रदेश के मुख्या एवं विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किए।
उक्त जानकारी कंसारी समाज महिला संगठन से सरोज कंसारी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here